बच्चे को गणित math में दिलचस्पी मन कैसे लगायें

By Unknown - November 08, 2017

बच्चे को गणित math में दिलचस्प या मन कैसे लगायें (How to get interest in math for your children)

बच्चे को गणित या math में कैसे दिलचस्पी मन लगाये



नमस्कार दोस्तों,ये मेरा पहला आर्टिकल है और मै हमेशा चाहूँगा के आपके लिए एक अच्छा सा टॉपिक लेके आव़ू जिससे आपके बच्चे को पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो और आपके बच्चे हमेशा बिना कोई दिक्कत के आगे बढ़ते जाये।

आजकल बच्चो को पढाना तो सब चाहते है कोई अच्छे स्कूल में पढ़ाते है तो कोई थोड़ा कम लेवल वाले स्कूल में पढ़ाते हैं। लेकिन फिर भी सब बच्चे को होम ट्यूशन तो देना ही पड़ता है। कोई बात नहीं अच्छी बात है फिर आपके बच्चे कुछ सब्जेक्ट्स में कम नम्बर लाते हैं। क्या आपको पता है आपके बच्चे किस्मे सबसे कम नम्बर लाये हैं।। अगर सच बोले तो Math ही वो सब्जेक्ट होंगे। जी हाँ और इसलिए अगर आप अपने बच्चे को शुरू से ही अपने बच्चे को मैथ्स पर ध्यान नहीं दिलवाए तो आगे चलकर उसका सब सब्जेक्ट्स कमजोर होने लगती है। मेरा जहाँ तक मन्ना है अगर आपका बच्चा math में सही है तो 80% उम्मीद रहती है के वो सब विषय में अच्चे ही होते हैं।



बच्चे को गणित या Math में मन क्यों नहीं लगता है

बहुत सिंपल सवाल है,जहाँ तक मेरा 8 साल पढ़ाने का एक्सपीरियंस है तो इसका कारण निम्नलिखित हो सकता है।

●बच्चे को math सही से समझ नहीं आना
●बच्चे पर ज्यादे प्रेशर से math का पढ़ाना
●सही शिक्षा नहीं मिलना



अपने बच्चे को math या गणित में interest कैसे लायें


●बच्चे को math पढ़ाने से पहले उसको cool माइंड की अवस्था में रहने दें।
●Math को प्रक्टिकल में समझा के बताएं।

जैसे 2+6=8
इसके लिए आप अपने बच्चे को 2 अंगुली लेने बोले फिर बोले 6 और अंगुली लो फिर बोले 2 उंगुली और 6 अंगुली मिलके कितना अंगुली हुआ। आपके बच्चा तुरंत जवाब दे देंगे।
●math बताने से पहले सरल सवाल बनवाए फिर उसके बाद ही थोड़ा टफ मैथ बनाने दें
●अगर आपके बच्चे मैथ गलत भी बनाये तो बोले कोई बात नहीं बेट्टा बहुत अच्छा।
●कभी भी गलत मैथ पे गुसायें नहीं।इससे आपके बच्चे मैथ से डरने लगते हैं।
●अगर math सही बनाये तो ज्यादे-से ज्यादे तारीफ़ करें जिससे आपके बच्चे ज्यादा मन लगाएगा और इंटरेस्ट भी लेगा।
●स्टिक/छड़ी का प्रोयोग तो कतई ना करे मैथ पढ़ाने के वक्त
●अगर आपके बच्चे को कोई फार्मूला या और कोई चीज याद करने में दिक्कत आ रही है तो उसपे कतई ना गुस्साएं
●Math हमेशा शांत माहोल में अकेले ही पढ़ायें।



तो कैसा लगा मेरा पहला पोस्ट। अगर आपके पास अपने बच्चे से सम्बंधित कोई भी परेशानी है तो मुझे जरुर लिखें और शेयर करे साथ ही  मेरे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

  • Share:

You Might Also Like

0 comments